पंजाब में कॉलेज

पंजाब में कॉलेज आदि वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ खोलने की इजाज़त

पंजाब में कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ खोलने की इजाज़त दी जारही है किन्तु स्कूल अभी बंद ही रहेंगे।

सोमवार से इंडोर में 100 और आउटडोर में 200 व्यक्तियों के जलसे की भी छूट दी जारही है।

बार, सिनेमा, रेस्टोरेंट, स्पा, जिम, मॉल आदि स्टाफ और विज़टर्ज़ के टीके की एक ख़ुराक के साथ खोले जा सकेंगे।

 

पंजाब में कोविड-19 की पाजि़टिविटी दर घटकर 0.4 प्रतिशत आने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को हफ्ते के अंतिम दिनों (वीकैंड) और रात के कफ्र्य़ू को हटाने के आदेश दिए।

डी.जी.पी. को कोविड नियमों का उल्लंघन कर रैलियाँ और रोष मीटिंगें करने वाली सभी राजसी पार्टियों के चालान करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने  डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता को निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे किये जाएँ।

मुख्यमंत्री ने बार, सिनेमा हाल, रैस्टोरैंट, सपा, तैराकी पुल, जिम, माल, खेल कंपलैक्स, म्युजियम, चिडिय़घर आदि खोलने के भी हुक्म किये बशर्ते सभी योग्य स्टाफ मैंबर और विजटर्ज़ को टीके की कम से कम एक खुराक जरूर लगी हो।

स्कूल चाहे निरंतर बंद रहेंगे परन्तु कालेजों, कोचिंग सैंटरों और सभी अन्य उच्च शिक्षा वाली संस्थाओं को सम्बन्धित डिप्टी कमीशनरों की तरफ से खोलने की आज्ञा होगी बशर्ते उनको सर्टिफिकेट देना पड़ेगा कि सभी टीचिंग, नान-टीचिंग स्टाफ और विद्यार्थियों को दो हफ्ते पहले टीकाकरण की कम से कम एक खुराक जरूर लगी हो।

कोविड की स्थिति की वर्चुअल समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 जुलाई को कोविड के हालात की दोबारा समीक्षा की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बन्दिशों में छूट देते हुये हर हाल में मास्क का प्रयोग सख्ती से किया जाये।

स्वास्थ्य सचिव हुसन लाल ने कहा कि चार जिलों में पाजिटिवटी दर एक प्रतिशत या इससे कम है परन्तु अभी भी लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर और रूपनगर जिलों में चौकसी बरतने की जरूरत है।