नई दिल्ली, 21 मई (जनसमा)। पटना, रांची और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों पर भी यात्री अब हाई स्पीड वाई-फाई सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। अब तक यह सुविधा 19 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन एक साल में इसे 100 रेलवे स्टेशनों पर सुलभ कराया जाएगा।
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने शुक्रवार से रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा रेलटेल और गूगल के सहयोग से इन रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है।
इस अवसर पर प्रभु ने कहा कि भारत डिजिटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है, इसलिए रेलवे स्टेशनों को विश्व मानक के स्तर पर लाने और नवीनतम तकनीक के साथ तालमेल रखने के लिए हाई स्पीड वाईफाई इस दिशा में पहला कदम है।
उन्होंने कहा कि सभी 400 स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस परियोजना के पूरा होने के बाद यह विश्व में सबसे बड़ी वाईफाई सेवा होगी।
Follow @JansamacharNews