इस्लामाबाद, 19 फरवरी। भारत में पठानकोट हवाईअड्डे पर आतंकी हमले के संबंध में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में आतंकरोधी विभाग (सीटीडी) ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। इस एफआईआर में किसी का नाम नहीं है। मामले में हत्या, हत्या की कोशिश और आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं। शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा यह सूचना दी गई है।
उल्लेखनीय है कि 2 जनवरी 2016 को हथियारों से लैस आतंवादियों ने पठानकोट वायुसेना बेस पर हमला किया था। हमले में एक नागरिक और 6 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी जबकि सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई में 6 हमलावरों के मार गिराए जाने की बात कही गई थी।
सीटीडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पठानकोट हाईअड्डे पर आतंकवादी हमले के संबंध में प्राप्त सबूतों के आधार पर न्यायिक कार्रवाई शुरू करने के लिए एफआईआर दर्ज करना आवश्यक था।
यह रिपोर्ट उस जानकारी के आधार पर दर्ज की गई है जो रिपोर्ट भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की तरफ से दी गई थी।
गौरतलब है कि भारत द्वारा इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ को जिम्मेदार ठहराया गया है।
डोभाल ने पाकिस्तान को दी जानकारी में कहा था कि पाकिस्तान से भारत में घुसकर 2 जनवरी को वायुसैनिक अड्डे पर हमला किया था।
फोटोः आईएएनएस
Follow @JansamacharNews