पठानकोट हमला: जासूसी के आरोप में अरेस्ट रंजीत को लाइनमेन ने की थीं कई कॉल

पठानकोट, 10 जनवरी (हि.स.)। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की जांच कर रही एनआईए ने एयरफोर्स के एमईएस लाइनमेन का मोबाइल सिम कब्जे में ले लिया है। इस लाइनमेन ने बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार रंजीत को कई कॉल की थीं। एनआईए ने संदेह के आधार पर एयरबेस के एक और मुलाजिम से भी पूछताछ की है। उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही हैं।

एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि आतंकियों को मदद कहां-कहां से मिली। रंजीत के संपर्क में रहने वाले एमईएस लाइनमेन की कॉल डिटेल निकालकर ये पता लगाया जा रहा है कि उसकी रंजीत से कितनी बार बात हुई और उसने कहां-कहां कॉल की?

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 29 दिसंबर काे आईएसआई जासूस रंजीत को बठिंडा से गिरफ्तार किया था। केरल के रंजीत को एक महिला ने खुद को पत्रकार बताकर फंसाया था। इस समय रंजीत दिल्ली पुलिस के रिमांड पर है। दामिनी मेकनॉट नाम की महिला ने हनी ट्रैप में फंसाकर रंजीत से कई खुफिया सूचनाएं हासिल की थीं।

एनआईए अगस्त 2014 में पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एयरमैन सुनील से भी पूछताछ करेगी। पुलिस के समय पर चालान पेश नहीं कर पाने के कारण जोधपुर (राजस्थान) के सुनील को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। पंजाब पुलिस की मार्फत सुनील से संपर्क किया गया है। जल्द ही पूछताछ की जाएगी।

एनआईए टीम ने फिर बम्याल सेक्टर जाकर छानबीन की। टीम अब तक कई बार टैक्सी चालक के घर, तलूर की मजार और सलविंदर सिंह के किडनैप होने वाली जगह से फुटप्रिंट ले चुकी है।