पठानकोट हमले की जांच के पाक के वादे से अमेरिका उत्साहित

वाशिंगटन,12 जनवरी। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान के इस वादे से वह उत्साहित है कि भारत के पठानकोट आतंकी हमले की जांच की जायेगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में  कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जांच संपूर्ण और ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी होगी। लेकिन यदि इस जांच की प्रगति या मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो इसके बारे में आपको पाकिस्तानी अधिकारियों से बात करनी होगी।

उन्होंने कहा कि हम इस बात से उत्साहित हैं कि पाकिस्तानी सरकार ने हमले की निंदा की है और कहा है कि वे जांच करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि दोनों देश अपनी शांति वार्ताएं जारी रखें। पिछले सप्ताह अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से सच का पता लगाने के लिए कहा था और साथ ही उन्होंने क्षेत्र में आतंकवाद की भारी चुनौती से निपटने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर भी जोर दिया था।

किर्बी ने कहा कि उन्होंने निश्चित तौर पर भारत और पाकिस्तान को चर्चाएं जारी रखने और इन समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करने के लिए द्विपक्षीय रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

किर्बी ने कहा कि केरी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद से जुड़ी चिंताओं पर मिलकर काम करने के तरीके खोजना और दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करना अमेरिका के हित में है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने में पेश आने वाली चुनौतियों पर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय ढंग से काम करने के लिए अमेरिका का विदेश मंत्रालय पूरी तरह केंद्रित और प्रतिबद्ध है।(हि.स.)