पठानकोट हमले की जांच पर राजनीति न की जाए : रिजिजू

नई दिल्ली, 30 मार्च (जनसमा)। पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए भारत आए पाकिस्तानी जांच दल पर कांग्रेस द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि यदि हम पाकिस्तान को जांच में सहयोग न करते तो विपक्ष कहता कि सरकार जांच कराना नहीं चाहती और जब हम पाकिस्तान पर दबाव डालकर जांच करवा रहे हैं तो वह राजनीति कर रहे हैं। ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए भारत आए पाकिस्तानी जांच दल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को सरकार की विदेश नीति को ‘त्रुटिपूर्ण’ बताया। कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगेगा।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा, “प्रधानमंत्री कूटनीति की गंभीरता नहीं समझते। उन्होंने हर मौके को तस्वीर खिंचवाने के मौके के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास किया है।”

शर्मा ने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जरूरी है कि सरकार अपना नजरिया स्पष्ट करे, क्योंकि उफा (रूस) में प्रधानमंत्री की नवाज शरीफ (पाकिस्तानी प्रधानमंत्री) से मुलाकात के बाद से देश में दो आतंकवादी हमले हो चुके हैं। पहला हमला उधमपुर में हुआ और दूसरा गुरदासपुर में।”

फाईल फोटोः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू