नई दिल्ली, 16 मई | केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सह वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिहार में पत्रकार की हत्या मामले की स्वतंत्र व विश्वसनीय जांच की मांग की। जेटली ने यहां इंडियन वीमेन्स प्रेस कॉर्प्स में संवाददाताओं से कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मुझे लगता है कि इसकी स्वतंत्र जांच करानी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि नीतीश कुमार को इस बात का एहसास होगा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसमें जांच की विश्वसनीयता बेहद मायने रखती है।”
जेटली सिवान में मारे गए दैनिक ‘हिंदुस्तान’ के ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की हत्या के बारे में बातचीत कर रहे थे। उनकी शुक्रवार रात सिवान में स्टेशन रोड के निकट एक भीड़भाड़ वाले बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews