सिवान, 18 मई | बिहार के सिवान में वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। वैसे पुलिस की पांच टीमों के अलावा कई अन्य टीमें भी इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इस बीच पत्रकार की पत्नी ने अपने और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। सिवान के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने बुधवार को कहा, “पत्रकार हत्याकांड की जांच करने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। पांचों टीमें अलग-अलग काम कर रही हैं। अभी तक मिले सुराग के आधार पर जांच व छापेमारी की जा रही है।”
उन्होंने बताया कि इन टीमों के अलावा, विशेष जांच दल (एसआईटी) भी गठित किया गया है और पटना से विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम भी आई है।
इधर, पत्रकार की पत्नी आशा देवी को परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है। उन्होंने अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, “जांच में अब तक जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक यह हत्या किसी पेशेवर शूटर ने की है। पुलिस उस शूटर को गिरफ्तार करने और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।”
पुलिस अधीक्षक साह ने दावा किया है कि इस मामले की तह तक पुलिस पहुंच चुकी है और जल्द ही उसका खुलासा कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें उन्हें कुछ अहम सुराग मिले हैं।
इधर, पत्रकार हत्याकांड से जुड़े सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस फुटेज के आधार पर भी पुलिस को कई तरह की जानकारी मिली है। पत्रकार राजदेव के मोबाइल नंबर पर आने वाले कॉल्स को भी पुलिस खंगाल रही है।
उल्लेखनीय है कि सिवान जिले के हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बिहार के मुख्यमंत्री इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की अनुशंसा कर चुके हैं।
Follow @JansamacharNews