पद्मनाभपुरम में लकड़ी से बने कलात्मक महल का दो मंजिला भोजनकक्ष।

12052016 Dinning Hall, Padmanabhapuram12052016 Padmanabhapuram Palace

त्रावणकोर के राजा का पद्मनाभपुरम में लकड़ी से बने कलात्मक महल का दो मंजिला भोजनकक्ष । इस दो मंजिले भोजन कक्ष में प्रत्येक मंजिल पर एक बार में एक हजार लोगों के बैठकर भोजन करने की व्यवस्था है। महाराजा प्रतिदिन दो हजार लोगों को भोजन कराते थे। मलयालम भाषा में इस भोजनकक्ष को उट्टूपूरा कहते हैं।

इस महल का निर्माण 1601 ई॰ में  इरावी वर्मा कुलशेखर पेरूमल ने किया था जिनका शासनकाल सन् 1592 से 1609 के बीच रहा।

पद्मनाभपुरम महल तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में थुकाले में स्थित है जो नगरकोइल से 20 किमी. दूर तथा केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम से 50 किमी. दूर है।

यह महल 2 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।

सभी फोटो: © बी भट्ट