पनडुब्बी वाघशीर (Submarine Vaghsheer) की पहली परीक्षण समुद्री यात्रा (sea voyage) शुरू होगई। पनडुब्बी वाघशीर को परीक्षणों के पूरा होने के बाद वर्ष 2024 की शुरुआत में भारतीय नौसेना को सौंपा जाएगा।
नई दिल्ली, 19 मई । भारतीय नौसेना (Indian navy) की कलावरी क्लास प्रोजेक्ट 5, यार्ड 11880 की छठी पनडुब्बी ने 18 मई 2023 को अपना समुद्री परीक्षण शुरू किया।
पनडुब्बी वाघशीर (Submarine Vaghsheer) को 20 अप्रैल 2022 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से समुद्र में उतारा गया था।
छठी पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण शुरू होना एक महत्वपूर्ण कदम है।
एमडीएल ने 24 महीनों में प्रोजेक्ट-75 की तीन पनडुब्बियों को नौसेना को सौंपा है।
यह आत्मनिर्भर भारत को प्रोत्साहन मिलने का संकेत भी दर्शाता है।
पनडुब्बी अब समुद्र में अपनी सभी प्रणालियों के गहन परीक्षणों से गुजरेगी, इनमें प्रणोदन प्रणाली, हथियार और सेंसर सम्मिलित हैं।