चंडीगढ़, 28 अगस्त | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने परीक्षाओं में नकल रोकने का फैसला किया है। इसके तहत किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन या अन्य कोई नकल की सामग्री पाए जाने पर भविष्य में परीक्षा देने पर उनपर रोक लगा दी जाएगी। आयोग के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा, “लिखित परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार की घड़ी ले जाने या बेल्ट, अंगूठियां, चेन और कानों में झुमके न पहनने की चेतावनी दी गई है। वे परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर और करेक्टिंग फ्लूइड नहीं ले जा सकते।”
प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी के पास ऐसा कोई भी सामान पाए जाने पर उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा, “इसे गंभीर उल्लंघन और उम्मीदवारी को रद्द करने का पर्याप्त कारण माना जाएगा। परीक्षार्थी पर भविष्य में एचएसएससी की परीक्षाएं देने पर रोक लगा दी जाएगी।”
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थी की तलाशी ली जाएगी।
Follow @JansamacharNews