पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रुद्रसागर

भोपाल, 02 मार्च। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन के रुद्रसागर में 39 करोड़ लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने 7 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से रुद्रसागर के संरक्षण एवं सुन्दर बनाने के कार्य का लोकार्पण कर रुद्रसागर उज्जैनवासियों को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 14 लाख की लागत के राणोजी छत्री का सौंदर्यीकरण एवं रामघाट लाइटिंग कार्य, 11 करोड़ 20 लाख की लागत के हरसिद्धि मंदिर से नृसिंह घाट होते हुए लाल पुल तिराहा तक सीमेंट-कांक्रीट रोड निर्माण, हरिफाटक ओव्हर ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने के कार्य एवं दत्त अखाड़ा नृसिंह घाट स्थित नव-निर्मित ब्रिज का लोकार्पण भी किया।

चौहान ने उज्जैन के रुद्रसागर के संरक्षण एवं सुन्दर बनाने के अभियान में 14 फरवरी 2015 को हरसिद्धि मंदिर के सामने जिस रुद्रसागर में श्रमदान कर मिट्टी निकाली थी, आज उसका स्वरूप ही बदल गया है। सुप्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पीछे स्थित यह रुद्रसागर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने 6 लाख की लागत के रुद्रसागर के समीप हरसिद्धि चौराहा सौंदर्यीकरण एवं लॉयन स्कल्पचर का अनावरण भी किया।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, महापौर मीना जोनवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोत एवं अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।