नई दिल्ली, 22 फरवरी (जनसमा)। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के बाद अब देश के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए भारत सरकार ने ‘स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प’ लॉन्च किया है ।
नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सोमवार को ‘स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प’ लॉन्च किया। यह परियोजना भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा डीईजीएस तथा एनआईसी के माध्यम से लागू की जा रही है। यह मोबाइल एप्प स्वच्छ पर्यटन के रूप में गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध है। शुरु में यह एनड्रॉयड फोन पर उपलब्ध है और शीघ्र ही यह ऐप्पल तथा माइक्रोसाफ्ट पर भी उपलब्ध होगा। इस एप्प की मॉनिटरिंग पर्यटन मंत्रालय में स्वच्छ भारत मिशन की परियोजना निगरानी इकाई द्वारा की जाएगी ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि वैसे स्मारकों को स्वच्छ बनाए रखने में साधारण जन और पर्यटकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है लेकिन पर्यटन मंत्रालय ने जन साधारण को मदद देने का निर्णय़ लिया ताकि लोग पर्यटन क्षेत्रों के आस–पास के क्षेत्रों में गंदगी की शिकायत कर सकें। इसीलिए पर्यटन मंत्रालय यह मोबाइल एप्प लांच कर रहा है । उन्होंने कहा कि जब तक स्वच्छता के काम में सभी हितधारक योगदान नहीं करते तब तक ऐसी परियोजना सफल नहीं होगी ।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने बताया कि हाल में लॉन्च किए गए टूरिस्ट इंफोलाइन पर रोजाना 18000 जवाब मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यटन की सभावनाएं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन की तरह अपार हैं। इसीलिए लोगों और पर्यटकों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।
स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प में कवर कए जाने वाले 25 स्मारकों की सूची इस प्रकार है- (1) लेह पैलेस, लेह, जम्मू-कश्मीर (2) हुमायूं का मकबरा, नई दिल्ली (3) कुतुब मिनार परिसर , नई दिल्ली (4) लाल किला, दिल्ली (5) हजारद्वारी पैलेस, मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल (6) शोर मंदिर, महाबलिपुरम, तमिलनाडु (7) एलीफैन्टा गुफा, मुंबई, महाराष्ट्र (8) ताज महल, आगरा, उत्तर प्रदेश (9) कुंभलगढ़ किला, राजस्थान (10) रानी की वाव, गुजरात (11) फतेहपुर सिकरी, आगरा, उत्तर प्रदेश (12) हम्पी, कर्नाटक (13) दौलताबाद किला, महाराष्ट्र (14) जागेश्वर मंदिर, उत्तराखंड (15) श्रावास्ति, उत्तर प्रदेश (16) सारनाथ, उत्तर प्रदेश (17) वैशाली-कोल्हुआ, बिहार (18) खजुराहो पश्चिमी समूह परिसर, मध्य प्रदेश (19) जहाज महल परिसर, मांडू, मध्य प्रदेश (20) मार्तण्ड मंदिर, कश्मीर (21) तंजावूर-बृहदेश्वर मंदिर, तमिलनाडु (22) मंदिर समूह पट्टाडकल, कर्नाटक (23) मसरुर शिला मंदिर, हिमाचल प्रदेश (24) रंग घर, सिबसागर, असम (25) कोणार्क मंदिर, ओडिशा।
Follow @JansamacharNews