नई दिल्ली, 17 अक्टूबर | पर्याप्त पॉइंट्स ऑफ इंटरकनेक्शन की कमी से जूझ रही रिलायंस जियो ने नियामक की सलाह पर पर्याप्त पॉइंट्स जारी करने के लिए वोडाफोन, तथा आईडिया सेल्यूलर को एक बार फिर पत्र लिखा है। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को लिखे दो अलग-अलग पत्रों में रिलायंस जियो ने कहा, “पांच करोड़ ग्राहकों के 6524 ए एक्सेस ई1एस तथा 1531 एनएलडी ई1एस, ई1 पोर्ट्स (इंटरकनेक्टेड पॉइंट्स) बीते सितंबर से बकाया हैं, जिसे इस पत्र के जारी होने के दो दिनों के भीतर जारी किया जाए।”
पत्र में कहा गया है, “कॉमर्शियल लॉन्चिंग से पहले रिलायंस जियो को पर्याप्त ई1एस की मांग करने का पूरा अधिकार है। जो भी ई1एस दिया जा रहा है, वह ग्राहकों के लिए पर्याप्त नहीं है।”
उसने यह भी कहा है कि पर्याप्त ई1एस प्रदान करने में देर व इंकार संचालक के लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन होगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews