कोलकाता, 30 सितम्बर | पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को महालय का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवरात्रि से पहले समापन दिवस, अमावस की रात महालय अमावस्या होती है और यह पितृ पक्ष का अंत और देवी पक्ष की शुरुआत मानी जाती है।
परंपरा के मुताबिक, इस दिन पूर्वजों की याद में भूखे को खाना खिलाना सबसे बड़ा दान माना जाता है, ताकि वे मौत के बाद अपने जीवन में भूखा न रहें और स्वर्गलोक जाने का उनका रास्ता आसान हो।
कोलकाता में दुर्गा पूजा के मद्देनजर, सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। राजधानी में 2,500 से अधिक दुर्गा पूजा के पंडाल बने हैं।
वाहन चालक गौतम ने आईएएनएस से कहा, “यह साल देश के लिए बेहद कठिन है। उड़ी हमले में घायल हुए एक और सैनिक की शहादत की खबर सुनकर दिल को धक्का लगा।”
कोलकाता मेट्रो में सफर कर रहे लोग उड़ी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर चर्चा करते दिखे।
अनामिका पात्रा ने कहा, “मेरा सोचना है कि सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में भारत का रुख बिल्कुल सही है।”
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews