कोलकाता, 30 अप्रैल | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शनिवार को पांचवें चरण के तहत 53 सीटों पर मतदान अपराह्न छह बजे समाप्त हो गया। दक्षिण 24 परगना जिले के 31 विधानसभा क्षेत्रों, हुगली जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों और कोलकाता दक्षिण जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था।
फोटोः पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शनिवार को कोलकाता के एक पोलिंग बूथ से अपने मताधिकार का प्रयोग करके बाहर आते हुए। (आईएएनएस)
ताजा रिपोर्टों के मुताबिक, पांचवें चरण के तहत 72 प्रतिशत से अधिक मतदान रहा।
हालांकि, मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारों की वजह से कई स्थानों पर निर्धारित समयसीमा से अधिक समय तक मतदान जारी रहा।
निर्वाचन आयोग अधिकारी के मुताबिक, “अपराह्न तीन बजे तक 72.19 मतदान हुआ। हुगली में 72.46 प्रतिशत, कोलकाता दक्षिण में 58.05 प्रतिशत और दक्षिण 24 परगना में 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ।”
(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews