जनवरी 2017 से उड़ेगा 'देश का आम नागरिक'

जनवरी 2017 से उड़ेगा ‘देश का आम नागरिक’

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर | केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत पहली उड़ान जनवरी 2017 से शुरू होगी। यह योजना ऐसे हवाई रास्तों पर शुरू की गई है, जो दूरदराज के क्षेत्र हैं या वहां फिलहाल वाणिज्यिक सेवाएं नहीं हैं। इन उड़ानों का किराया 500 किलोमीटर तक एक घंटे तक की यात्रा के लिए 2,500 रुपये निर्धारित किया गया है।

इस योजना का उड़ान – ‘उड़े देश का आम नागरिक’ नाम दिया गया है और इसे 10 सालों तक चलाया जाएगा।

नागरिक विमानन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने उड़ान योजना की लांचिंग के मौके पर कहा, “उड़ान योजना के तहत हमारा लक्ष्य इसकी पहली उड़ान जनवरी 2017 तक शुरू करने की है। मंत्रिमंडल ने चार महीने पहले इस योजना पर निर्णय लिया था। हम इस योजना के बारे में आशावादी हैं।”

मंत्री के मुताबिक, यह योजना राष्ट्रीय नागरिक विमानन नीति (एनसीएपी) का प्रमुख हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ‘क्षेत्रीय संपर्क को बुनियादी ढांचे के विकास और राजकोषीय समर्थन के माध्यम से बढ़ावा देना है।’

इस योजना के तहत निजी एयरलाइनों को किराए में होनेवाले घाटे की भरपाई वायविलिटी गैप फंडिग (वीजीएफ) के तहत सरकार करेगी।          –आईएएनएस

(फाइल फोटो)