एयर वाइस मार्शल आर डी माथुर एयर मार्शल बनाये गए

नई दिल्ली, 14 फरवरी (जनसमा)।   पाँच हजार घंटों से अधिक की उड़ान के अनुभवी भारतीय वायु सेना की एयर वारफेयर रणनीति सेल के प्रभारी सहायक चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर वाइस मार्शल राजीव दयाल माथुर को 15 फरवरी 2016 से एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति कर दी गई है।

इससे पहले माथुर के पास अंतरिक्ष, साइबर, एयर ट्रैफिक सेवाओं, मीडिया और जनसंपर्क निदेशालयों का भी कार्यभार था।

जून 1982 में इन्हे भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन दिया गया था।  विभिन्न परिचालन और प्रशिक्षण भूमिकाओं में इन्हें 5000 से अधिक घंटे का उड़ान अनुभव है।

इससे पहले इन्होने पश्चिमी एयर कमान मुख्या्लय में एयर डिफेंस कमांडर के रूप में सेवा की है और एक सीमावर्ती एयर फोर्स स्टेशन और एक लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन की कमान भी संभाली है।

एयर मार्शल आरडी माथुर ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पास किया है। इन्होंरने मद्रास विश्व विद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्यियन में एमएससी और एमफिल की डिग्री हासिल की हैं।

इनकी सराहनीय सेवा के लिए इन्हें राष्ट्रपति द्वारा 2003 में विशिष्ट सेवा पदक और 2014 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।