नई दिल्ली, 04 मार्च (जनसमा)। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सभी पांच राज्यों में मतगणना 19 मई को होगी। चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल और असम में सभी मतदान केंद्रों की देखरेख और सुरक्षा का काम केंद्रीय पुलिस बल करेगा।
फाइल फोटो: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी
जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंगे वे हैं: पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी।
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि पांच राज्यों की 824 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे और सभी राज्यों में मतगणना 19 मई 2016 को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ पत्रकार सम्मेलन में चुनाव आयुक्त ए.के. जोटी और आमप्रकाश रावत भी मौजूद थे।
इन राज्यों में चुनाव आचार संहिता चुनाव की घोषणा के साथ ही लागू हो गई है। इसका मायने यह हुए कि अब केंद्र सरकार किसी भी प्रकार की लोक-लुभावन योजना इन राज्यों के लिए घोषित नहीं कर सकेगी और न मतदाताओं को किसी योजना के संदर्भ में प्रभावित कर पाएगी।
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में चुनाव 294 सीटों के लिए 6 चरणों में चुनाव होंगे। जिनमें 6 करोड़ 55 लाख मतदाता मतदान करेंगे। इस राज्य में 77 हजार 247 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 6 चरणों में होने वाले चुनाव का पहला दौर 4 और 11 अप्रैल, दूसरा 17 अप्रैल, तीसरा 21 अप्रैल, चैथा 25 अप्रैल, पांचवां 30 अप्रैल और छठा 5 मई को होगा।
असम
असम में 2 चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 4 अप्रैल को और दूसरा 11 अप्रैल को होगा। असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए 1 करोड़ 98 लाख मतदाता वोट डालेंगे। जिनके लिए 25 हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। पहले चरण में 4 अप्रैल को 65 सीटों के लिए तथा दूसरे चरण में 11 अप्रैल को 61 सीटों के लिए मतदान होगा।
तमिलनाडु
तमिलनाडु के 234 सीटों के लिए मतदान 16 मई को होगा। इस राज्य में 5 करोड़ 8 लाख मतदाता 234 सीटों के लिए 65 हजार 616 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
केरल
केरल में 16 मई को 140 विधानसभा सीटों के लिए मत डाले जाएंगे। इस राज्य में 2 करोड़ 56 लाख मतदाता हैं जो 21 हजार 498 मतदान केंद्रों वोट डालेंगे।
पुडुचेरी
पुडुचेरी में भी 16 मई को 30 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। यहां पर मतदान के लिए 913 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 9 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।