नई दिल्ली, 20 मई| भारत ने चीन से कहा है कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अपनी सभी गतिविधियां बंद करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू एवं कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है..हमने उनसे सभी गतिविधियां बंद करने को कहा है।”
स्वरूप ने कहा, “पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीनी गतिविधियों का मुद्दा चीनी पक्ष के साथ उठाया गया है, जिसमें सर्वोच्च स्तर भी शामिल है।”
स्वरूप चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में चीनी गतिविधियों के संबंध में भारतीय रुख के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। इस आर्थिक गलियारे का एक बड़ा भाग पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पड़ता है।
माना जाता है कि चीन ने भारी निवेश किया है और अशांत शिया बहुल गिलगित बाल्टिस्तान इलाके सहित पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वह विकास परियोजनाओं को प्रायोजित कर रहा है।
Follow @JansamacharNews