पाकिस्तान की यात्रा के लिए हिमाचल प्रदेश के सिख श्रद्धालुओं से आवेदन आमंत्रित

शिमला, 25 फरवरी (जनसमा)। बैशाखी के पावन अवसर पर 10 से 19 अप्रैल, 2016 के बीच 500 सिख/सहजधारी श्रद्धालुओं के जत्थे पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों की यात्रा कर सकते हैं।

केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 15 सिख श्रद्धालुओं का कोटा आवंटित किया है। गुरुद्वारों की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालु राज्य सरकार को आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 मार्च, 2016 निर्धारित की गई है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक सिख श्रद्धालु सादे कागज पर पूरे नाम, पते, मोबाइल नम्बर, पासपोर्ट और हिमाचल राज्य के निवासी का प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियों सहित हि.प्र. सचिवालय, आम्र्सडेल भवन स्थित योजना भवन के कमरा नम्बर-104, शिमला में अनुभाग अधिकारी के पास आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बरः 0177-2880527 तथा मोबाइल नम्बर 94183-81622 पर सम्पर्क किया जा सकता है।