इस्लामाबाद, 25 अक्टूबर | पाकिस्तान के क्वेटा शहर में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में 59 लोगों की मौत हो गई। भारी हथियारों से लैस आत्मघाती जैकेट पहने आतंकवादी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में घुस गए।
‘डॉन ऑनलाइन’ के मुताबिक, यह हमला रात लगभग 11.10 बजे शुरू हुआ। बलूचिस्तान पुलिस कॉलेज में तीन बंदूकधारी घुस गए और हॉस्टल में सो रहे लगभग 700 प्रशिक्षुओं पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।
हमलावर सुरक्षागार्ड को मारकर सामने के गेट से परिसर में घुसे।
अर्धसैनिक फ्रंटियर कॉर्प्स के प्रमुख मेजर जनरल शेर अफगान ने कहा, “हमारे पहुंचने के बाद लगभग तीन घंटों में यह हमला समाप्त हो गया।”
उन्होंने कहा, “इस अभियान को बहुत कुशलता से समाप्त करने की जरूरत थी, इसलिए हमें क्षेत्र को पूरी तरह खाली कराने में चार घंटे लगे। तीन आतंकवादी थे और सभी ने आत्मघाती जैकेट पहन रखी थी।”
दो आत्मघाती हमलावरों ने स्वयं को उड़ा दिया, जबकि एक अन्य को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को अफगानिस्तान से निर्देश मिल रहे थे।
अफगान ने कहा कि इनकी बातचीत से ऐसा लगा कि ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-झांगवी (एलजे) अल-अलीमी से जुड़े हुए हैं।
हालांकि अभी तक इस संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
‘डॉन ऑनलाइन’ के मुताबिक, इस हमले में 120 लोग घायल हो गए और स्पेशल सर्विसिस ग्रुप (एसएसजी) के कमांडो ने अभियान चला कर प्रशिक्षुओं को सकुशल बाहर निकाला।
एक प्रशिक्षु ने संवाददाताओं को बताया, “मैंने तीन लोगों को कलाशनिकोव राइफल के साथ देखा। वे अपने चेहरे ढक रखे थे।”
यह प्रशिक्षण कॉलेज सरीब रोड पर स्थित है, जिसे क्वेटा के सर्वाधिक संवेदनशील क्षेत्रों में से एक माना जाता है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews