इस्लामाबाद, 5 अक्टूबर | पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार को अल्पसंख्यक समुदाय की चार महिलाओं की हत्या कर दी। स्थानीय पुलिसकर्मी अब्दुल रजाक चीमा ने क्वेटा में बताया, “ये महिलाएं बस में सवार थीं और हजारा से लौट रही थीं कि अचानक कुछ हथियारबंद हमलावरों ने बस रूकवाई और इनमें से एक हमलावर बस में घुसा और अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी।”
ब्लूचिस्तान में मुहर्रम जुलूस के बाद सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं और प्रशासन ने पहले ही धारा 114 लगा दी है।
ब्लूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह खान जेहरी ने इस हमले की निंदा की।
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews