नई दिल्ली/इस्लामाबाद, 20 जनवरी। पाकिस्तान के बचा खान विश्वविद्यालय पर बुधवार को कुछ आतंकवादियों ने घुसकर छात्रों और शिक्षकों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाई, जिसमें अब तक 25 लोगों की मौत होने और लगभग 50 लोगों के घायल होने की खबर है I
फोटोः पाकिस्तान के बचा खान यूनीविर्सिटी में आतंकी हमले के दौरान एक सुरक्षा जवान मोर्चे पर। (आईएएनएस/सिन्हुआ)
उत्तरी पश्चिमी पाकिस्तान के चारसद्दा स्थित बचा खान विश्वविद्यालय में घुसकर इस हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ऐ-तालिबान ने ली हैI हमले को देखते हुए इलाके के सभी अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी गई। साथ ही सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया।
घटना के समय विश्वविद्यालय परिसर में तीन हजार छात्र और पांच सौ मेहमान मौजूद थेI हमले की सूचना मिलते ही पाकिस्तानी सेना ने मौके पर पहुंच कर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दीI आतंकियों से निपटने के लिए पाकिस्तानी वायुसेना की भी मदद ली जा रही है। साथ ही सुरक्षा बल विश्वविद्यालय के आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं I
इस विश्वविद्यालय को बचा खान की याद में बनवाया गया था। बुधवार को विश्वविद्यालय में उनकी पुण्यतिथि मनाई जा रही थी। बचा खान का 1988 में निधन हो गया था और वह हमेशा से ही उदार-गांधीवादी रहे। प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि मासूम विद्यार्थियों की हत्या करने वालों का कोई धर्म नहीं होताI (हि.स.)
Follow @JansamacharNews