नई दिल्ली, 20 जनवरी । पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकियों ने एक बड़ा हमला किया है I बुधवार सुबह उत्तरी पश्चिमी पाकिस्तान के चारसद्दा स्थित बचा खान विश्वविद्यालय में घुसकर कई आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी I विश्वविद्यालय परिसर में लगभग तीन हजार छात्र और पांच सौ मेहमान मौजूद है I परिसर के अंदर से लगातार धमाकों और गोलीबारी की आवाजे सुनी जा रही हैं I उधर मौके पर पहुंच कर पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है I आतंकियों से निपटने के लिए पाकिस्तानी एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है। साथ ही छात्रों को बाहर निकाला जा रहा है। हमले में कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही हैI
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर में यह आतंकी पीछे के रास्ते से कोहरे की आड़ में घुसे। परिसर में घुसे आतंकियों ने भीतर घुसने के बाद वह मौजूद अध्यापकों और छात्रों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों की संख्या का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस के साथ ही पाक सेना परिसर में घुस कर आतंकियों से निपट रही हैI विश्वविद्यालय में बुधवार को बाचा खान की पुण्यतिथि मनाई जा रही थी। (हि.स.)
Follow @JansamacharNews