पाकिस्तान में यू-ट्यूब से प्रतिबंध हटा

इस्लामाबाद, 19 जनवरी। पाकिस्तान में वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट यू-ट्यूब पर पिछले तीन साल से लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। इसके साथ ही पाक ने वेबसाइट का एक स्थानीय संस्करण भी जारी करते हुए उस पर यह सुविधा दी है कि उस पर डाली गई कोई सामग्री अगर सरकार को आपत्तिजनक लगती है, तो उस सामग्री को हटाने का सरकार को पूरा अधिकार होगा।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में सितंबर 2012 में यूट्यूब पर इस्लाम विरोधी फिल्म ‘इनोसेन्स ऑफ मुस्लिम्स’ अपलोड किए जाने से देश के कई शहरों में हिंसा भड़कने के बाद इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब इस प्रतिबंध को इस शर्त के साथ हटा लिया गया है कि कोई भी आपत्तिजनक सामग्री को सरकार साइट से हटवा सकती है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यूट्यूब के नये संस्करण के अंतर्गत पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) यू-ट्यूब की वेबसाइट पर नजर रखेगा और उसे इस पर को आपत्तिजनक सामग्री दिखती है, तो वह उसे फौरन हटाने के लिए कह सकता है।         (हि.स.)