पाक ने पठानकोट आतंकी हमले की जांच के लिए टीम गठित करने का फैसला किया

इस्लामाबाद, 11 जनवरी । पाकिस्तान ने पंजाब के पठानकोट वायु सैनिक अड्डे पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन टीम (जेआइटी) का गठन करने का फैसला किया है। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने खुफिया प्रमुख को इस मामले की जांच के लिए टीम बनाने को कहा है। यह ताजा जानकारी एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जेआइटी भारत द्वारा लगाए गए उन आरोपों की तहकीकात करेगी, जिसमें भारत सरकार ने हमले की साजिश के लिए पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं,पठानकोट हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान यदि भारत द्वारा दिए सुरागों पर कार्रवाई करेगा,तभी आगे बात होगी। इसके बाद शरीफ ने आला अधिकारियों के साथ पठानकोट हमले को लेकर दो बार उच्च स्तरीय मीटिंग की। इसके साथ अमेरिका ने भी पाकिस्‍तान से भारत में हुए इस आतंकी हमले की त्‍वरित जांच किए जाने का दबाव बनाया है।