पानी लातूर भेजने के लिए दिल्ली तैयार : केजरीवाल

नई दिल्ली, 12 अप्रैल | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा कि जल संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र के लातूर जिले को दिल्ली प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी मुहैया कराने के लिए तैयार है और इसे वहां पहुंचाने के लिए उसे केंद्र सरकार की मदद की जरूरत है। केजरीवाल ने पत्र में कहा कि दिल्ली खुद जल संकट झेल रही है, लेकिन लातूर के हालात बदतर हैं।

उन्होंने कहा, “यह हमारे देश के लिए बेहद शर्म की बात होगी कि 21वीं सदी में कोई व्यक्ति पानी न मिलने के कारण मर जाए। लातूर के लोगों की मदद करने की जिम्मेदारी समस्त देश की है। केंद्र सरकार ने मालगाड़ी से वहां पानी भेजकर बेहद सराहनीय कार्य किया है।”

उन्होंने पत्र में लिखा, “दिल्ली के लोग अगले दो महीने तक रोजाना 10 लाख लीटर पानी लातूर भेजने के लिए तैयार हैं। अगर केंद्र सरकार पानी पहुंचाने की व्यवस्था कर दे, तो दिल्ली अभी तुरंत पानी देने के लिए तैयार है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि वे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लातूर की मदद करने की अपील करें। केजरीवाल ने लिखा, “मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि उनकी अपील से सभी राज्य लातूर की मदद करने के लिए तैयार हो जाएंगे।”

महाराष्ट्र के लगभग 15,000 गांव गंभीर जल संकट से गुजर रहे हैं। इनमें से अधिकांश लातूर, बीड तथा उस्मानाबाद जिले में हैं।