पार्श्व गायिकाओं को वाजिब महत्व नहीं मिलता : कनिका

मुंबई, 10 जून | ‘बेबी डॉल’ गाना गाकर प्रसिद्धि पाने वाली गायिका कनिका कपूर का कहना है कि बॉलीवुड में पार्श्व गायक-गायिकाओं को वाजिब महत्व नहीं दिया जाता है। कनिका ने कहा, “पाश्र्व गायक-गायिकाओं को वाजिब महत्व नहीं दिया जाता है। मुझे लगता है कि उनकी तुलना में अभिनेता और अभिनेत्री को अधिक महत्व दिया जाता है। पश्चिम में गायक-गायिकाओं को ज्यादा महत्व दिया जाता है, लेकिन यहां (भारत में) तो ऐसा मुश्किल है।”

उन्होंने कहा, “आज आप जब एक गाना गाते हैं, तो वह गायिका की नहीं बल्कि अभिनेत्री की संपत्ति हो जाती है”

‘चिट्टियां कलाइयां’ गीत गाने वालीं कनिका ने कहा कि उन्हें अभिनय करने के भी प्रस्ताव मिले हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे अभिनय के कई प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन मेरा गुणवत्तापूर्ण काम में यकीन है। अगर कोई जबर्दस्त प्रस्ताव मिला, तो मैं जरूर करूंगी। मैं अभिनय करने से मना नहीं कर रही हूं। मैं कोशिश करूंगी, लेकिन मजेदार होना चाहिए।”        –आईएएनएस