पिता की उम्र, जीवनशैली से बच्चों में जन्मजात दोष संभव

न्यूयॉर्क, 16 मई| पहली बार पिता बनने जा रहे लोगों की उम्र, शराब सेवन तथा जीवनशैली से संबंधित अन्य आदतों के प्रभाव से न सिर्फ उनका बच्चा विकृतियों के साथ पैदा हो सकता है, बल्कि इसका प्रभाव उनकी आने वाली संतति पर भी पड़ सकता है। एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। यह बात तो पहले से ज्ञात है कि मां द्वारा प्रदत्त पोषकता, हॉर्मोन व मनोवैज्ञानिक माहौल का बच्चे के अंगों की संरचना, कोशिकीय प्रतिक्रिया तथा जीन की अभिव्यक्ति पर प्रभाव पड़ता है।

शोध दल ने अतीत के शोधों की समीक्षा की कि पिता की जीवनशैली का उसके शुक्राणु पर क्या प्रभाव पड़ता है, जो उसके बच्चे के जीनोम को प्रभावित करने के लिए जिम्मेदार है।

अमेरिका के जॉर्जटाउन युनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर जोआना कितलिंस्का ने कहा, “हमारे अध्ययन में यह बात स्पष्ट हुई है कि पिता की जीवनशैली व उसके उम्र का उन अणुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है, जो अंतत: जीन की कार्यशैली को नियंत्रित करते हैं।”

कितलिंस्का ने कहा, “इस प्रकार, एक पिता न सिर्फ अपने पहले बच्चे, बल्कि आने वाली संतति को भी प्रभावित करता है।”

यह अध्ययन अमेरिकी पत्रिका ‘स्टेम सेल्स’ में प्रकाशित हुआ है।