पीएसएलवी सी31 की सफल लांचिंग पर प्रधानमंत्री ने बधाई दी

नई दिल्ली, 20 जनवरी| प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी सी31 की सफल लांचिंग और आईआरएनएसएस 1ई को सटीक ढंग से कक्षा में रखने पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ( इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन- इसरो) के वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा कि पीएसएलवी सी31 की सफल लांचिंग और आईआरएनएसएस 1ई को सटीक ढंग से कक्षा में रखने के लिए इसरो की गतिशीलता और दृढ़ता पर हमारी बधाई। हम इस मिशन को सफल बनाने के लिए अपने वैज्ञानिकों को बधाई देते हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट के बारे में जानकारी देते हुए कहा उन्होंने इस मौके पर इसरो के वैज्ञानिकों से बात की और उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। हमारे वैज्ञानिकों ने देश को गौरवान्वित किया है। यह वर्ष 2016 में लांच हुआ भारत का पहला रॉकेट है।

पीएसएलवी रॉकेट ने 19 मिनट बाद ही खुद को आईआरएनएसएस-1ई से अलग कर लिया और इसे कक्षा में स्थापित किया।यह राॅकेट 44ण्4 मीटर ऊंचा और 320 टन वजनी है।

इसका दायरा करीब 1ए500 किलोमीटर क्षेत्र में है। इसका संचालन शुरू हो जाने के बाद इससे लोगों को सटीक सूचना मिल सकेगी।

आईआरएनएसएस अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस), रूस के ग्लोनास, यूरोप के गलीलियो जैसा है।