पुडुचेरी : नारायणसामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

पुडुचेरी, 6 जून | कांग्रेस महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने सोमवार को पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल किरण बेदी ने नारायणसामी तथा पांच मंत्रियों -आर.कमलाकनन, एम.कंडासामी, मल्लादी कृष्णा राव, ए. नमासिवायम और एम.ओ.एच.एफ. शाहजहां को यहां आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कांग्रेस ने 16 मई का चुनाव द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के साथ मिलकर लड़ा था और उसे स्पष्ट बहुमत मिला था। 30 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि डीएमके ने दो सीटें जीती हैं।

काफी विचार-विमर्श के बाद नारायणसामी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया।

मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में पूर्व मुख्यमंत्री वी. वैथिलिंगम और पार्टी नेता नमासिवायम भी शामिल थे।

नारायणसामी ने 16 मई का चुनाव नहीं लड़ा था। उन्हें छह माह के भीतर विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी।        –आईएएनएस