पुत्तिंगल मंदिर प्रबंधन के 5 सदस्यों का आत्मसमर्पण

कोल्लम (केरल), 12 अप्रैल| केरल में कोल्लम के परावूर स्थित पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी के दौरान आग लगने की घटना के बाद से फरार मंदिर प्रबंधन की समिति के सदस्यों ने मंगलवार तड़के आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना में 109 लोगों की मौत हो गई थी और 350 से अधिक घायल हो गए थे।

टेलीविजन रिपोर्टों के मुताबिक, पुत्तिंगल देवी मंदिर के प्रबंधन समिति के पांच फरार सदस्यों ने मंगलवार सुबह आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जयालाल, सचिव जे.कृष्णनकुट्टी, शिवप्रसाद, सुरेंद्रन पिल्लई और रविंद्रन पिल्लई शामिल हैं।