पुरुषों का प्रभुत्व हर जगह देखने को मिलता है : विजय वर्मा

पुरुषों का प्रभुत्व हर जगह देखने को मिलता है : विजय वर्मा

मुंबई, 24 सितम्बर | अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म ‘पिंक’ में महिलाओं के प्रति बुरा व्यवहार करने वाले व पुरुष क्रूरता का बखूबी चित्रण करने वाले अभिनेता विजय वर्मा का कहना है कि पुरुषों का प्रभुत्व हर जगह देखने को मिलता है।

फोटो: ‘पिंक’ के कलाकार अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और अंगद बेदी। (आईएएनएस)

अभिनेता का कहना है कि महिलाओं ने पर्दे पर बखूबी नकारात्मक किरदार निभाने के लिए उनकी सराहना भी की है।

विजय ने कहा, “स्क्रीनिंग के बाद मुझे महिलाओं की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिली। मुझे नहीं पता कि इस तरह के किरदार निभाने के बाद कोई लड़की मुझे डेट करना पसंद करेगी या नहीं। (हंसते हुए) मुझे लगता है कि आधुनिक समय में लोग अभिनेता को किरदार से अलग समझने लगे हैं।”

विजय इस बात को स्वीकार करते हैं कि उन्हें जब इस भूमिका का प्रस्ताव मिला था तो उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि यह भूमिका अपना प्रभाव छोड़ पाएगी।

उन्होंने कहा कि पहले वह इस भूमिका को लेकर आशंकित थे, लेकिन वह इसे चुनौती समझ कर करने के लिए तैयार हो गए।

विजय ने कहा कि वह हैदराबाद के रूढ़िवादी परिवार से आते हैं और वह परिवार के सुरक्षित माहौल में पले बढ़े हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुरुष प्रभुत्व और वर्चस्व बहुत आसानी से आसपास ही देखने को मिल जाता है।

जहां तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘यारा’ में विजय एक तेजतर्रार महिला के साथ गलत व्यवहार करने वाला किरदार निभा रहे हैं, वहीं फिल्म ‘राग देश’ में 1940 के दशक के एक अच्छे पत्रकार के किरदार में दिखाई देंगे।         –आईएएनएस