पुर्तगाली भाषी देशों के साथ संबंधों की प्रगाढ़ता पर जोर : ली केकियांग

पुर्तगाली भाषी देशों के साथ संबंधों की प्रगाढ़ता पर जोर : ली केकियांग

मकाऊ, 11 अक्टूबर । चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मंगलवार को कहा कि चीन, पुर्तगाली बोलने वाले देशों (पीएससी) के साथ अधिक ठोस आर्थिक और व्यापारिक संबंधों के निर्माण और लंबे समय तक स्थिर और अच्छी साझेदारी विकसित करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मंगलवार को मकाऊ में चीन और पुर्तगाली भाषी देशों के बीच आर्थिक एवं व्यापार सहयोग के पांचवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा कि चीन और पीएससी वैश्विक अर्थव्यवस्था का 17 प्रतिशत और दुनिया की आबादी का 22 प्रतिशत हैं और उनके साझा हित व आपसी सहयोग की जरूरत बढ़ रही है।

ली ने एक मुख्य भाषण में कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल पीएससी की विकास योजनाओं के साथ अत्यधिक मेल खाती है।

ली ने दोनों पक्षों के बीच पिछले साल हुए लगभग 100 अरब डॉलर के व्यापार की ओर इशारा करते हुए कहा कि चीन और पीएससी के बीच द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में सबसे अच्छा समय है।0

–आईएएनएस/सिन्हुआ