नारायणपुर, 22 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक नारायणपुर अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर अनिल सोनी और उप-निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जांगड़े के समक्ष गुरुवार को माड़ क्षेत्र के सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों में एक जलाराम वर्ष 2011 में किसकोड़ो क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमले की घटना में शामिल था, जिसमें जिला बल एवं एसटीएफ के एक-एक जवान घायल हुए थे।
समर्पण करने वाले सभी नक्सली माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा एवं उनकी गलत नीतियों से तंग आ गए थे। उन्होंने माओवादी संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए नारायणपुर में आत्मसमर्पण किया।
एसपी अभिषेक मीना ने बताया कि गुरुवार को समर्पण करने वाले नक्सलियों में कुतुल रेंज कमेटी अध्यक्ष बजारू (45) निवासी माड़ क्षेत्र, कुतुल मिलिशिया सदस्य पितेराम (40), मोहंदी जनताना सरकार अध्यक्ष आयतुराम (35) निवासी माड़ क्षेत्र (राज्य शासन द्वारा पदनुसार एक लाख रुपये का इनामी), कच्चापाल जनताना सरकार अध्यक्ष राजू (40) निवासी माड़ क्षेत्र (राज्य शासन द्वारा पदनुसार एक लाख रुपये का इनामी), कुतुल एरिया जनताना सरकार अध्यक्ष जलाराम (40 वर्ष) निवासी माड़ क्षेत्र (राज्य शासन द्वारा पदनुसार एक लाख रुपये का इनामी), कोहाकमेटा मिलिशिया सदस्य वारे (40) निवासी माड़ क्षेत्र और कुतुल मिलिशिया सदस्य रामजी (32) निवासी माड़ क्षेत्र शामिल हैं।
एसपी मीना ने बताया कि उपरोक्त सभी नक्सली सदस्य नक्सल संगठन में कुतुल एरिया कमेटी अंतर्गत कुतुल जनताना सरकार, कुतुल रेंज कमेटी, मोहंदी जनताना सरकार एवं कुतुल मिलिशिया सदस्य के रूप में पिछले 9-10 वर्षो से कार्य कर रहे थे।
इन नक्सली सदस्यों में से जलाराम के खिलाफ थाना नारायणपुर के तहत हत्या, हत्या का प्रयास, मार्ग अवरोध, तोड़फोड़, आगजनी जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। ये सभी नक्सली सदस्य मुख्य रूप से नक्सली नेता राजमन, राधक्का, सुनील, रनीता, रीना, डोसेल के संपर्क में रहे हैं। बताया गया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सदस्यों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा।(आईएएनएस/वीएनएस)
Follow @JansamacharNews