पुलिस मुख्यालय बना 100 किलो वॉट सोलर संयंत्र स्थापित करने वाला पहला सरकारी कार्यालय

भोपाल, 28 जून (जनसमा)। मध्यप्रदेश में पुलिस मुख्यालय पहला ऐसा सरकारी विभाग बना है जिसने 100 किलोवाट का सोलर संयंत्र अपने परिसर में ही स्थापित किया है। संयंत्र का लोकार्पण सोमवार को पुलिस मुख्यालय भवन के परिसर में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, खनिज संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया।

गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि अपने भवन में 100 किलो वॉट का पॉवर प्लांट लगाने वाला पुलिस मुख्यालय पहला कार्यालय है। इस प्रयास से विभाग का काफी पैसा जो बिजली देयक पर खर्च हो जाता था, वह बचेगा। गौर ने कहा कि प्रदेश की पुलिस आधुनिकता के कई कदम उठा रही है। मध्यप्रदेश डॉयल 100 सेवा शुरू करने वाला भी देश में पहला राज्य है और अब उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्य इसे अपना रहे हैं। गौर ने कहा कि सिंहस्थ में भी हमारी पुलिस ने जन-सेवा की भावना के साथ बेहतरीन कार्य कर अपने को प्रमाणित किया है।

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पुलिस मुख्यालय को इस प्रोजेक्ट के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। शुक्ला ने कहा कि मुख्यालय का सुंदर भवन अभी तक उच्च तकनीकों से लैस था और सबसे पहले सोलर प्लांट लगाने से एक और बड़ा काम पूरा हुआ है। इस प्रयास से पुलिस मुख्यालय का बिजली का बिल अब एक तिहाई कम हो जाएगा। शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाख 20 हजार मेगावॉट क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य मध्यप्रदेश को दिया है।

शुक्ल ने कहा कि इसे पूरा करने के लिए इतनी जमीन उपलब्ध होना मुमकिन नहीं इसलिए हमें भवनों की छतों का उपयोग करना होगा। उर्जा मंत्री ने कहा कि जनता को सौर ऊर्जा के लिए प्रेरित करने के लिए अब सरकार 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने पर विचार कर रही है। शुक्ल ने बताया कि नीमच में एशिया का सबसे बड़ा सौर प्लांट स्थापित हो गया है। दुनिया का सबसे बड़ा सौर संयंत्र रीवा में लगाने जा रहे हैं।