Earthquake tremors)

पूर्वोत्तर राज्यों में 5.0 तीव्रता का भूकंप

शिलांग, 15 नवंबर | पूर्वोत्तर राज्यों में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.0 मापी गई।

एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।

यहां क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 7.40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश से सटे असम के करीमगंज जिले में था।

भूकम्प विज्ञानियों द्वारा पूर्वोत्तर के सात राज्यों – असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर को दुनिया में भूकंप की आशंका वाली छठी सबसे बड़ी बेल्ट माना जाता है।        –आईएएनएस