नई दिल्ली, 25 मार्च (जनसमा)। प्रगति मैदान की तरह का दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शनी ग्राउण्ड नई दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-25 में बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह विश्व स्तरीय अत्याधुनिक प्रदर्शनी और सभा केंद्र 89.72 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा। जमीन का स्वामित्व डिपार्टमेंट आॅफ इण्डस्ट्रीयल पाॅलिसी एण्ड प्रमोशन (डीआईपीपी) के पास होगा। आने वाले 6 सप्ताह के भीतर जमीन का हस्तांतरण किए जाने को मंजूरी दे दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत बुद्धवार को नई दिल्ली के द्वारका में एक विश्व स्तरीय अत्याधुनिक प्रदर्शनी-सह-सभा केंद्र के निर्माण के लिए एक रुपये की मामूली राशि पर दी गई है। यह एक विशेष मामला है इसलिए दिशा निर्देश डीडी अधिनियम, 1957 के खंड 21 (1) एवं अधिनियम के खंड 41(1) के तहत डीडीए को दिए जा सकते हैं।
इस अत्याधुनिक प्रदर्शनी-सह-सभा केंद्र में प्रदर्शनी सभागार, सभा केंद्र, दावत कक्ष, सभा गृह, वित्तीय केंद्र, होटल, भोजन एवं पेय पदार्थ (एफएंडबी) विक्रय केंद्र एवं खुदरा सेवाओं जैसी कई स्वतंत्र एवं लाभदायक सुविधाएं होंगी।
Follow @JansamacharNews