नई दिल्ली, 21 अक्टूबर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह अंकलेश्वर में सरदार वल्लभभाई पटेल हृदय संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुखर्जी रविवार को भरूच में सेवाश्रम अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे।
फाइल फोटो : आईएएनएस
बयान के मुताबिक, मुखर्जी बापू गुजरात नॉलेज विलेज और समर्पण कॉलेज के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगे।
मुखर्जी दिल्ली लौटने से पहले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी से भी मुलाकात करेंगे। –आईएएनएस
कोलकाता, 10 दिसम्बर | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात से वाकिफ हैं कि उनकी नोटबंदी की योजना पटरी से उतर गई है और अब उनके पास भाषण देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ममता ने ट्वीट कर कहा,…
अंकलेश्वर/भरूच, 23 अक्टूबर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को गुजरात के दो शहरों अंकलेश्वर और भरूच में सरदार वल्लभभाई पटेल एवं हार्ट अस्पताल और एक आधुनिक सेवाश्रम अस्पताल का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति शनिवार रात को गुजरात पहुंचे। उन्होंने महात्मा गांधी के भरूच में दांडी यात्रा के दौरान ठहरने वाली…
देहरादून, 27 सितम्बर | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा मंगलवार से शुरू हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति की जिन स्थानों पर जाने की की संभावना है, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई…