संयुक्त राष्ट्र, 28 सितम्बर । वायु प्रदूषण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक नई रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक, दुनिया की 92 प्रतिशत आबादी ऐसे स्थानों पर रहती है, जहां वायु प्रदूषण का स्तर डब्ल्यूएचओ के मानकों से अधिक है। संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने एक दैनिक ब्रीफिंग के दौरान बताया, “वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों में अकुशल परिवहन, घरेलू ईंधन, अपशिष्ट जलाना, कोयला आधारित संयंत्र और औद्योगिक गतिविधियां शामिल हैं।”
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, 2015 तक विश्व की जनसंख्या 7.35 अरब तक पहुंच चुकी है।
उन्होंने कहा, “हालांकि वायु प्रदूषण के लिए मानव ही अकेले जिम्मेदार नहीं है। हवा की गुणवत्ता धूल भरी आंधियों के कारण भी प्रभावित हो सकती है।”
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि करीब 65 लाख लोग वायु प्रदूषण से हर साल मर रहे हैं। इनमें 90 प्रतिशत मौतें कम और मध्यम आय वाले देशों में होती हैं। लगभग तीन में से दो मामले दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रों से होते हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews