नई दिल्ली, 2 दिसम्बरI दो दिन के कर्नाटक दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मैसूर विश्वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 103वें सत्र का उद्घाटन करेंगे I
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री शनिवार दोपहर मैसूर पहुंचेंगेI वहां प्रधानमंत्री अवधूत दत्त पीठम जाएंगे। साथ ही श्रीसुत्तूर मठ के जगदगुरु डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी के शताब्दी समारोह में भी भाग लेंगे।
रविवार को प्रधानमंत्री मैसूर विश्वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 103वें सत्र का उद्घाटन करेंगे। साथ ही तुमकुर में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की नई हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखेंगे।
इसके अलावा रविवार को ही प्रधानमंत्री मोदी जिगनी में योग अनुसंधान और उसके अनुप्रयोगों की सीमाओं पर आयोजित किए जा रहे 21वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
(हि.स.)
Follow @JansamacharNews