प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी स्‍वदेश लौटे, कश्‍मीर पर गंभीर चर्चा

नई दिल्ली,12 जुलाई (जनसमा)। चार अफ्रीकी देशों -मोज़ाम्बिक, दक्षिण अफ्रीका, तंज़ानिया और केन्‍या की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी स्‍वदेश लौट आए।

मोदी नेआज एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक की अध्‍यक्षता की जिसमें जम्‍मू-कश्‍मीर की वर्तमान स्‍थिति की समीक्षा की गई। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री को कश्‍मीर घाटी की स्‍थिति के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी गई।

फोटो : प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्ली में 12 जुलाई, 2016 को कश्मीर पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

मोदी ने केन्‍या की स्‍थानीय भाषा ‘स्‍वाहिली’ में ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी केन्‍या यात्रा यादगार रही।इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्‍कृतिक संबंधों को और मज़बूती मिली है।