नई दिल्ली, 28 अक्टूबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को धनतेरस की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “धनतेरस के शुभ मौके पर बधाई।”
हिंदुओं के सबसे महत्वूपर्ण त्योहारों में से एक धनतेरस शुक्रवार को पूरे भारत और नेपाल में मनाया जाता है। इसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है।
कार्तिक मास के तेरहवें दिन मनाए जाने वाले धनतेरस के साथ ही भारत के कुछ पूर्वोत्तर राज्यों और नेपाल में पांच दिवसीय तिहार उत्सव शुरू हो जाता है।
धनतेरस को व्यापार के लिए बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन लोग सोना, चांदी जैसी कीमती धातुएं खरीदते हैं। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews