प्रधानमंत्री ने विद्या भारती से ओलम्पिक खिलाड़ी तैयार करने को कहा

नई दिल्ली, 12 फरवरी (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्राचार्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वे ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में कार्य करें, जो 2020 ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीत सकें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्या भारती स्कूलों के छात्र समाज में स्वच्छता (स्वच्छ भारत) और ऊर्जा संरक्षण (बिजली बचाओ) जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी कार्य कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने शिक्षा के समस्त पहलुओं में प्रौद्योगिकी को शामिल करने और इसके समस्त फायदों का पूरी तरह लाभ उठाने की जरूरत पर बल दिया। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए विभिन्न स्कूलों की प्ररेणादायक कहानियों को विद्या भारती स्कूल नेटवर्क में आसानी से साझा किया जा सकता है।

इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी भी उपस्थित थीं।