नई दिल्ली, 16 जनवरी। देश भर के किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को किसान हित में ऐतिहासिक निर्णय करार देते हुए इसका स्वागत किया है।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी सतपाल मालिक ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के किसानों को फसल बीमा योजना द्वारा बड़ी राहत व् सौगात दी गई है| उन्होंने कहा कि किसानों को 65 वर्ष बाद इस प्रकार की राहत किसी सरकार ने दी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल ने देश के किसानों के हित में नई फसल बीमा योजना के लिए केंद्र सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह से मांग की थी| पूर्व में फसल बीमा योजना का प्रिमियम बहुत ज्यादा था उसको कम करने व् मुआवजा शीघ्रता से दिलाने व् इस योजना को शीघ्रता से लागू कराने की माँग भी इसमें शामिल थी |
उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को लोहड़ी, पोंगल, बिहु जैसे अलग-अलग त्योहारों का तोहफा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के रूप में दिया है | नई योजना में प्रीमियम को घटा कर मात्र 1 से 2 फीसदी कर दिया है और मुआवजा का भुगतान भी शीघ्रता से होगा | यह योजना किसानो के लिए वरदान साबित होगी क्योकि बाढ़ व् सूखा से फसल प्रभावित होने की दशा में किसानों को प्रयाप्त मुआवजा नहीं मिल पाता था | नई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को भी खेत स्तर पर आकलन कर के बीमा योजना का लाभ देने की बात भी कही गयी है जो की किसान हित में है |
Follow @JansamacharNews