प्रधानमंत्री मोदी तंजानिया के लिए रवाना

डरबन, 9 जुलाई| चार अफ्रीकी देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से तंजानिया के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से शनिवार को ट्वीट किया गया, “दक्षिण अफ्रीका का बेहद व्यस्त और फलदायी दौरा समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तंजानिया के लिए रवाना हुए।”

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली के साथ दार-एस-सलम में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसके बाद समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

तंजानिया में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों में ‘सोलर ममाज’ समूह के साथ उनकी बैठक पर विशेष तौर पर निगाह रहेगी।

‘सोलर ममाज’ विकसित देशों की महिलाओं का एक संगठन है, जिन्होंने राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित बेयरफुट कॉलेज से सौर ऊर्जा के प्रसार और उपयोग में प्रशिक्षण हासिल किया है।

इसके अलावा तंजानिया में रह रहे 50,000 के करीब अप्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।

इसके बाद वह केन्या के लिए रवाना होंगे, जहां वह रविवार की शाम भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।

इससे पहले शनिवार को मोदी ने पीटरमारित्जबर्ग रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से छोटा सा सफर किया।

उल्लेखनीय है कि 1893 में महात्मा गांधी को अश्वेत होने के कारण इसी स्टेशन पर ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था।

इसके बाद वह महात्मा गांधी द्वारा बसाई गई बस्ती ‘फीनिक्स सेटलमेंट’ देखने गए।

–आईएएनएस