प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में विपक्ष से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा, अगर विपक्ष की छवि नफरत और नकारात्मकता की बन जाए तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
नई दिल्ली, 4 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, लोकतंत्र के लिए विपक्ष भी उतना ही महत्वपूर्ण है और उसे भी उतना ही सक्षम होना चाहिए।
मोदी ने कहा है कि लोकतंत्र का मंदिर संसद लोगों की आकांक्षाओं और विकसित भारत की नींव को मजबूत करने का एक बहुत महत्वपूर्ण मंच है।
शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए मोदी ने सभी सांसदों से आग्रह किया कि वे सदन में जो भी विधेयक रखे जाएं, उन पर गहन चर्चा के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं।
प्रधानमंत्री ने कहा, लेकिन इस बार इस सदन में काम करने का बहुत बड़ा और व्यापक अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा, अंतिम छोर तक डिलीवरी सहित महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों का सशक्तिकरण राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
![Prime Minister Narendra Modi urged cooperation from the opposition in the House](https://i0.wp.com/www.jansamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/04122023-PM-Modi-Speaking-to-the-media-outside-Parliament-before-the-start-of-the-winter-session.jpg?resize=822%2C420&ssl=1)