नई दिल्ली, 01 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने डॉ. अब्दुल्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ . अब्दुल्ला जयपुर में आयोजित किये जा रहे आतंकवाद निरोधी सम्मेलन-2016 में मुख्य भाषण देंगे।
डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने दिसंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई अफगानिस्तान की अपनी पहली और सफल यात्रा की सकारात्मकता का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच सामरिक भागीदारी को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने अफगानिस्तान में बुनियादी ढांचे के विकास और क्षमता निर्माण के लिए भारत द्वारा दी जा रही मदद की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान की सरकार और राष्ट्रीय सुरक्षा बलों द्वारा 04.05 जनवरी, 2016 को मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के दौरान भारतीयों की सुरक्षा के लिए दिखाई गई बहादुरी और बलिदान के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने शांतिपूर्णए स्थिर, समृद्धए समावेशी और लोकतांत्रिक देश के निर्माण में अफगान के लोगों के प्रयासों के लिए हर संभव सहायता देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संदर्भ दोनोंए में ही रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए विचार विमर्श किया।
दोनों देशों के राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा मुक्त यात्रा हेतु एक समझौते का भी दोनों नेताओं की उपस्थिति में आदान.प्रदान किया गया।
Follow @JansamacharNews