मिर्जापुर (उप्र), 5 मार्च । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को यहां आयोजित चुनावी सभा में कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री और उनके तमाम मंत्रियों का जमावड़ा विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन खिसकने से उपजी उनकी घबराहट जाहिर कर रहा है। (23:01)
राजकीय इंटर कालेज के मैदान में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री को अपने ही संसदीय क्षेत्र में दो-दो बार रोड शो करना पड़ रहा हो और अपने 16 मंत्रियों को बुलाना पड़ रहा हो तो कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि माजरा क्या है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अंदाजा लग गया है कि बनारस में भी उनकी प्रतिष्ठा नहीं बचने जा रही, इसलिए घबराहट में उन्होंेने दो-दो रोड शो किया और केंद्र से 16 मंत्रियों को बुला लिया। ढाई साल में अगर काम किए रहते तो उन्हें यहसब नहीं करना पड़ता।
उन्होंने कहा, “‘मैंने प्रदेश में किए विकास कार्य बता दिए हैं, प्रधानमंत्री केंद्र में अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्य बता दें। हम पांच साल का हिसाब देते हैं और वह ढाई साल का हिसाब दे दें।”
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार ने पांच साल में बहुत काम किया है। अब अगली सरकार में और भी ज्यादा काम करके दिखा देंगे। जनता को सपा की नीतियों पर भरोसा है। दोबारा सरकार बनने पर प्रदेश की हर गरीब महिला को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।(आईएएनएस/आईपीएन)
Follow @JansamacharNews